हरिद्वार, सितम्बर 24 -- लालढांग, हरिद्वार। गैंडीखाता सब स्टेशन में 33 केवी लाइन की मरम्मत कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे क्षेत्र की लगभग 25 हजार आबादी प्रभावित रही। बिजली बंद रहने से ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामकाज में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आधा दर्जन गांवों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। इसके अलावा, गैंडीखाता में बीएसएनएल सहित निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवाएं ठप होने से लोग यूपीआई और अन्य डिजिटल लेन-देन नहीं कर सके। इंटरनेट सेवाओं के ठप होने के कारण मिनी बैंक की वित्तीय सेवाएं भी प्रभावित हुईं, जिससे ग्रामीणों को अपने काम अधूरे छोड़ने पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...