बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच। उप खण्ड अधिकारी विद्युत शम्भूनाथ ने बताया कि बेहतर विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन पर स्थापित 5 एमवीए पावर परिवर्तक से हो रहे आयल लीकेज की मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके कारण सिविल लाइन बहराइच से पोषित कलेक्ट्रेट दीवानी तथा सरस्वती स्कूल से पोषित मोहल्ला पानी टंकी माधवरेती, दीवानी, कटी चौराहा, बन्दरिया बाग, जगतापुर, बम्बइया मस्जिद, मौसम विभाग, मोहलीपुरा, बड़ीहाट, खत्रीपुरा, सूफीपुरा आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बुधवार की सुबह नौसे से शाम 6:00 बजे तक बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...