बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में नलकूप विभाग के अधीन दर्जनों नलकूप मरम्मत के अभाव में बंद पड़े है। नलकूप खराब होने के कारण किसानों को निजी संशासन से सिंचाई करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। निजी संशाधन से सिंचाई करने पर किसानों के फसलों की लागत बढ़ जाता है। जनपद में रबी फसल की 80 प्रतिशत किसान बुवाई कर चुके है। सदर ब्लॉक के नरहरिया (पचपेड़िया मार्ग) के किसान श्रीप्रकाश, राम गोपाल के साथ अन्य किसानों ने बताया कि नलकूप संख्या तीन काफी दिनों से खराब पड़ा है। जब भी किसानों को फसलों की सिंचाई करना होता है तो इसके कर्मचारी नलकूप खराब होने की बात कह कर ताला मारकर चले जाते है। इससे संबंधित अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वे फोन नहीं उठाते है। अगर किसान किसी तरह से कार्यालय तक पहुंचकर शिकायत करने की कोशिश करता है तो उन्हे नलकूप ...