गिरडीह, फरवरी 14 -- बेंगाबाद। मधवाडीह पंचायत के अधीनस्थ गांवों में डेढ़ दर्जन से अधिक चापाकल खराब है। मरम्मती के अभाव में खराब पड़ा चापाकल बंद और बेकार साबित हो रहा है। जिससे ग्रामीणों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जल जीवन मिशन के तहत पंचायत में नल जल योजना बेकार साबित हुआ है। पेय जल और घरलू काम के लिए ग्रामीण चापाकल पर ही आश्रित हैं, लेकिन यहां बिडम्बना इस बात की है, कि पंचायत के अधीनस्थ गांवों के शत प्रतिशत चापाकल भी मरम्मती के अभाव में जबाब दे दिया है। इस तरह की व्यवस्था से पंचायत के अधीनस्थ गांवों में पेय जल कि समस्या को सहजता से अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय मुखिया मो सद्दीक अंसारी को ग्रामीणों से मिल रही लगातार शिकायत को गंभीरता से लिया है, और मुखिया ने पत्रांक संख्या 11 दिनांक 12/02/2025 के आलोक में पीएचईडी विभाग के ...