शाहजहांपुर, अगस्त 24 -- अल्हागंज में बेबर-पीलीभीत राजमार्ग शनिवार देर रात से जाम की गिरफ्त में रहा। रामगंगा पुल पर मरम्मत कार्य के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देर रात तक लोग जाम में फंसे रहे और रविवार सुबह होते ही स्थिति और बिगड़ गई। कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगने से यात्री परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर मरम्मत कार्य होने से एक ही लेन पर यातायात संचालित किया जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दोपहर तक जाम पूरी तरह नहीं खुल सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...