बहराइच, जून 18 -- जरवलरोड । घाघरा नदी पर संजय सेतु में हो रहे मरम्मत कार्य को पूरा लिया गया है। वैस मरम्मत में चार दिन लगने की बात कही गईथी लेकिन कर्मचारियों और मजदूरों की संख्या बढ़ाकर समय से पूर्व काम पूरा लिया गया। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष कुमार सिंह बताया पुल के मरम्मत का कार्य देख रहे जिम्मेदारों ने बताया कि मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। टूटे हुए स्थान पर गीलापन होने के कारण बैरिकेटिंग की गई है। गुरुवार सुबह से सभी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...