पीलीभीत, अगस्त 26 -- बरखेड़ा। शाहजहांपुर रेलखंड पर समपार संख्या (रेलवे क्रॉसिंग) 13/ए 27 अगस्त को मरम्मत कार्य के कारण सुबह आठ बजे से शाम 18 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। बीसलपुर डिवीजन के सेक्शन सीनियर इंजीनियर रामानंद सिंह ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर 27 अगस्त को ट्रैक मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इसी को लेकर करीब 11 घंटे ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। यह रेलवे क्रॉसिंग खिरिया खुर्द हाल्ट के पास में स्थित है। यहां का लोकल एरिया टिकरी के नाम से प्रसिद्ध है। यह कार्य रेल कर्मियों के सहयोग से मशीन द्वारा कराया जाएगा। टैफिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था 71.7/8 किलोमीटर के अंडरपास 97 से की गई है। इसी रास्ते से हल्के वाहन गुजारे जाएगे। इस संबंध में मंडल सहायक इंजीनियर पीलीभीत, थानाध्यक्ष निगोही, आरपीएफ, स्टेशन मास्टर निगोही और शहवाजनगर समेत संबंधित अधिकार...