शाहजहांपुर, मई 4 -- निगोही रोड विद्युत उपकेंद्र के पंचपीर फीडर पर कार्य केबिल तथा अन्य मरम्मत कार्य के चलते करीब पांच घंटे करीब 500 घरों की बिजली सप्लाई बंद रही। जिसके चलते शाहबाजनगर रोड की एरिया के लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ा। परेशान लोगों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र फोन करके जानकारी लेनी चाही, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं बहादुरगंज विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में फाल्ट के चलते बिजली सप्लाई बंद होने पर अधिशासी अभियंता जागेश कुमार की ओर से जेई को बुलाकर जबाव तलब किया है। एक्सईएन ने कहा कि किसी भी हालत में लंबे समय तक बिजली सप्लाई बाधित रखना सही नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...