पीलीभीत, अप्रैल 23 -- स्टेशन रोड पर मीना बाजार के सामने नगर पालिका की जलापूर्ति लाइन दूसरे दिन भी मरम्मत कार्य में उलझ़ी रही। बरेली से जल निगम के इंजीनियरों की निगरानी में लीकेज का काम सही कराने के प्रयास होते रहे। इसी दौरान पास में लगे बिजली के पोल से अर्थिंग होने पर करंट आ गया। दो जल कल के कर्मियों को करंट लगा। हालांकि गनीमत रही। बाद में शट डाउन लेकर काम कराया गया। करीब 18 घंटे बाद भी जलापूर्ति को सुचारू नहीं किया जा सका। रविवार को मीना बाजार के सामने मंदिर के पास नगर पालिका की जलापूर्ति की लाइन में लीकेज होने की समस्या सामने आई थी। सूचना पर सड़क खोद कर पडताल की गई तो पानी की पाइप लाइन के पास ही बिजली के पोल की बुनियाद थी। आशंका जताई गई कि बिजली के पोल से करंट आ सकता है। लिहाजा पूरी तैयार कर काम शुरू कराया जाएगा। सोमवार को अपराहन में बि...