गाजीपुर, जून 8 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गाजीपुर-सैयदराजा 24 राजमार्ग पर चल रहे सड़क मरम्मत चलते शनिवार की देर शाम कालूपुर के समीप वन-वे कर दिए जाने से हमीद सेतु से लगायत राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जिसके चलते भीषण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। देर शाम छह बजे शुरू हुआ जाम का यह सिलसिला देर रात्रि करीब दस बजे तक चला। पुलिस के कड़े मश्क्कत के करीब चार घंटे बाद देर रात जाम के समाप्त होने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली। शादी विवाह का समय होने के कारण बाराती सहित अन्य राहगीरों जो जाम के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजमार्ग के विशेष मरम्मत के चलते लगे इस जाम के कारण राहगीर, वाहन चालक, एम्बुलेंस, बाराती सहित अन्य वाहन देर तक फसें रहे। जाम इस कदर की बाइक और साइकिल का निकलना मुश्किल था। जाम के चलते बुजु...