मेरठ, फरवरी 23 -- दौराला,संवाददाता दौराला-मसूरी मार्ग पर ओवरलोड वाहनों से क्षतिग्रस्त हुए खेड़ी गांव के पास स्थित काली नदी के पुल को शनिवार को मरम्मत कार्य के चलते बंद कर दिया गया। पुल पर बैरिकेडिंग कर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन 15 दिन तक बंद कर दिया गया। पुल पर आवागमन बंद होने से गन्ना किसानों, ग्रामीणों और विद्यार्थियों के साथ वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। दौराला स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह वर्मा ने विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर डीएम को पत्र भेजकर परीक्षा के बाद पुल मरम्मत कार्य कराने की मांग की है। गन्ना किसानों ने भी डीएम से मिलकर वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है। नेशनल हाइवे 58 और 119 को जोड़ने वाले दौराला मसूरी मार्ग पर खेड़ी गांव के रास्ते के पास बना काली नदी का पुल...