हाथरस, अक्टूबर 8 -- मरम्मत कार्य के चलते सादाबाद में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति -(A) मरम्मत कार्य के चलते सादाबाद में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति हाथरस। रोशनी के आगामी त्योहार दीपावली पर्व के दृष्टिगत विद्युत विभाग लगातार मरम्मत कर इसको सुचारु करने में जुटा हुआ है। इसी के मद्देनजर आठ अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक 132 केवी उपकेंद्र सादाबाद से पोषित होने वाले 33 केवी मई, गीगला, ऑवलखेड़ा, बिसावर, सहपऊ एवं गुतहरा में आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं 132 केवी मेन बस प्रथम पर भी आठ अक्टूबर दिन बुधवार को मरम्मत कार्य के चलते सुबह साढ़े आठ बजे से दस बजे तक 33 केवी सादाबाद प्रथम व सादाबाद द्वतीय की आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...