शाहजहांपुर, अप्रैल 15 -- वाईबाग डिवीजन के निगोही विद्युत उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर तथा यार्ड में मरम्मत के दौरान सात घंटे 23 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद रही। मंगलवार सुबह करीब दस बजे से निगोही विद्युत उपकेंद्र में कार्य शुरू होना शुरू हुआ, पूरे दिन चले कार्य के दौरान उपकेंद्र में नई वीसीबी पैनल लगाने तथा ब्रेकर की मरम्मत आदि का कार्य किया गया। इस दौरान निगोही विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के टाउन एरिया, जिंदपुरा, तालगांव, वर्ल्ड बैंक, ढकिया तिवारी, गांगेपारा फीडर के करीब 23 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद रही। जिस कारण लोगों को गर्मी में रहना पड़ा। लोगों को सबसे ज्यादा समस्या दोपहर के समय हुई, भीषण गर्मी में बिना बिजली के परेशान रहे। वहीं किसानों के नलकूप कनेक्शन भी बंद रहे। जिससे गन्ने की फसल में पानी नहीं लगाया जा सका। चार बजे के...