बदायूं, फरवरी 17 -- गर्मियों में बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए उपकेंद्र कार्यशाला और ढाक वाली ज्यारत की 33 व 11 केवी लाइनों एवं ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य किया गया। जिसके चलते दोनों उपकेंद्रों से जुड़े शहर के कई मोहल्लों समेत देहात के कई गांव की विद्युत आपूर्ति पांच घंटे से ज्यादा बाधित रही। रविवार को उपकेंद्र कार्यशाला से जुड़े आवास विकास,सिविल लाइन,इंद्राचौक,मधुवन कॉलोनी,महाराज नगर व उपकेंद्र ढाक वाली ज्यारत से जुड़े ग्रामीण पोषक शेखूपुर, इस्लामगंज, रसूलपुर, नगला टाउन की लाइनों को ठीक गया। जिसके कारण डीएम रोड,अंबिकापुरी, आदर्श नगर, रूपापुर, सूरजपुर, पड़ौआ, बुधवाई, तालगांव, मुजाहिद आदि की आपूर्ति करीब पांच तक बाधित रही। अनुरक्षण कार्य के लिए निगम अधिकारियों की ओर से सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहने की सूचन...