अंबेडकर नगर, सितम्बर 20 -- किछौछा। विद्युत उपकेंद्र किछौछा-खसरोपुर से जुड़े किछौछा दरगाह फीडर, सरदार नगर फीडर व मसड़ा फीडर से करीब सवा सौ गांवों में शनिवार को करीब साढ़े चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सभी जरूरी कार्य पूर्ण होने के बाद दोपहर दो बजे के बाद पुन: आपूर्ति शुरू कराई गई। सब स्टेशन के जेई शिव प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि बरसात के कारण बड़े पेड़ों की टहनियों की दर्जनों गांवों में छंटनी की गई। लटके हुए तारों को ठीक किया गया व ट्रांसफारमरों के मरम्मत का कार्य भी पूरा किया गया। साढ़े चार घंटे तक करीब 125 गांवों में बिजली की आपूर्ति रोकी गई थी। कार्य पूर्ण होने के पश्चात पुन: विद्युत आपूर्ति शुरू कराई गई। इस कार्य में मोहम्मद सलीम, सूरज, प्रमोद, राज बहादुर समेत अन्य स्टाफ लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...