बागपत, जुलाई 17 -- जल निगम द्वारा नगर में पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को भरने का आधा अधूरा कार्य किया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई माह बीत जाने के बाद भी मरम्मत का कार्य पूरा नहीं होने से लोगों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है। नगर के जिन क्षेत्रों में जल निगम द्वारा पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया है, वहां पर मरम्मत का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। विभिन्न क्षेत्रों में बने गड्ढों के कारण वह दुर्घटना क्षेत्र बन रहा है। जबकि नियम अनुसार पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो जाने के उपरांत जल निगम द्वारा गड्ढों को भरे जाने का कार्य भी पूरा करना था। लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में यह कार्य आधा अधूरा पूरा किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश के उपरांत इन क्षेत्रों में जल भराव हो जाने से...