पीलीभीत, मई 31 -- रोडवेज बसों के गैर जरूरी मरम्मत कार्यों के नाम पर बिलों के भुगतान का मामला सामने आने के बाद पीलीभीत डिपो में सतर्कता आदेश जारी किए गए हैं। एआरएम ने सभी मरम्मत कार्यों के बिल चार स्तर पर गहनता से छानबीन के बाद ही सामने रखने को कहा है। शहर के एक किनारे गुमनामी के अंधेरे में स्थित पीलीभीत डिपो में 114 बसों का बेड़ा है। यहां यहां कुछ बसें कंडम है। इनकों सिलसिले वार वापस किया जा रहा है। इन बसों में मरम्मत के नाम पर गलत ढंग से भुगतान तो नही किया जा रहा है। इस पर गंभीरता बरतने के निर्देश क्षेत्रीय अधिकारियों की तरफ से जारी हुए है। जिले में रोडवेज बसों में कराए जाने वाले मरम्मत कार्य के एवज में बनने वाले बिलों को लेकर फोरमैन की सीधी जवाबदेही तय करते हुए इसे एकाउंट और फिर काउंटर साइन कराने को कहा गया है। साथ ही कार्यों के लिए चयन...