मेरठ, अप्रैल 7 -- मेरठ। रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली लाइनों पर सदृढ़ीकरण कार्य कराए गए। इसके चलते दिन में विभिन्न इलाकों में चार से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान बिजली के साथ लोगों ने पानी संकट भी झेला। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली आपूर्ति प्रभावित होने को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों कहना है कि फाल्ट और मेंटीनेंस कार्यों से लगातार बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है, लेकिन इस तरफ बिजली अफसर ध्यान नहीं दे रहे। रविवार को गगोल प्रथम उपकेंद्र के जैनपुर फीडर और इटायरा द्वितीय फीडर की बिजली लाइनों पर सदृढ़ीकरण कार्य कराया गया। इस दौरान इन फीडरों से जुड़े इलाकों में सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली गुल रही। लोगों ने पानी संकट भी झेला। इसके अलावा शहर के ध्यानचंद नगर फेस-2, मोहकमपुर, शाहनत्थन, लिसाड़ी गेट, पोदीवाड़ा, प्रह्ल...