प्रयागराज, अगस्त 14 -- शहर में नाला-नाली निर्माण, नगर निगम मुख्यालय व अन्य भवनों की मरम्मत व जीर्णोद्धार के लिए अवस्थापना निधि से नौ करोड़ 67 लाख 87 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर निगम में अवस्थापना निधि की बैठक में नगर निगम मुख्यालय में स्टोर एवं रिकार्ड रूम का निर्माण कार्य तथा करेलाबाग वर्कशाप मे फर्श आदि का निर्माण कार्य कराए जाने की सहमति प्रदान की गयी। स्वीकृत की गई राशि से नाला-नाली निर्माण के मरम्मत, नगर निगम मुख्यालय भवन के मरम्मत, जीर्णोंद्धार एवं सौन्दर्यीकरण, के मरम्मत, गेस्ट हाउस के मरम्मत एवं रेनोवेशन एवं जोन चार कार्यालय का निर्माण कराने की स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों के लिए 27 करोड़, 17 लाख 87 हजार रुपये के पूर्व में स्वीकृत प्रदान की गई थी। इसके सापेक्ष न...