सासाराम, अगस्त 29 -- बिक्रमगंज, हिटी। नारायणपुर ग्रिड में 33 केवी मेन वायर की मरम्मती को लेकर 31 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता उपेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रिड से निकलने वाली बिक्रमगंज, सूर्यपूरा, नटवार, संझौली, दावथ, नोनहर, कोआथ, काराकाट, सकला व तरारी की विद्युत आपूर्ति 11 बजे से दोपहर दो बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उक्त अवधि में मरम्मती कार्य किया जायेगा। सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार ने उपभोक्ताओ से आग्रह किया है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही जरूरी काम निपटा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...