गंगापार, नवम्बर 18 -- घूरपुर ,हिन्दुस्तान संवाद घूरपूर क्षेत्र के इरादतगंज हवाई पट्टी से हरिहरपुर तक बनाई गई पक्की सड़क, बनने के एक सप्ताह बाद ही उखड़ गई। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और बिखरी गिट्टियां चीख-चीख कर कह रही हैं कि सड़क बनाने में घोर लापरवाही की गई है। घटिया तरीके से बनाई गई सड़क को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। मंगलवार को लोगों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। बता दें कि घूरपुर हवाई पट्टी से हरिहरपुर तक लगभग एक किलोमीटर की सड़क का निर्माण करछना विधायक निधि से कराया गया है। अभी पन्द्रह दिन पहले ही उक्त पक्की सड़क बनाई गई थी। लोगों का आरोप है सड़क बनाने में घटिया सामग्री का इश्तेमाल किया गया जिसके चलते बनते ही सड़क उखड़ने लगी और एक सप्ताह बाद तो सड़क जगह जगह बिल्कुल उधड़ गई है। लोगों का आरोप है कि सड़क बनाने की खाना पूर्ति की गई। मं...