संवाददाता, मई 18 -- यूपी के सोनभद्र में एक प्रेमी युगल ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों के शादी से इनकार करने पर इस युगल ने यह खौफनाक कदम उठाया। मरने से पहले दोनों ने शादी की रस्में भी निभाईं। लड़के ने लड़की मांग में सिंदूर भरा। दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी माना फिर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। मौत को गले लगाने वाले लड़के और लड़की दोनों की उम्र 20 साल ही थी। इतनी छोटी सी उम्र में दोनों ने अपनी जिंदगी खत्म कर डाली। घटना सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। शनिवार की सुबह दोनों ने आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। घरवालों ने दोनों की शादी कराने से इनकार कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने यह कदम ...