गुमला, सितम्बर 11 -- पालकोट प्रतिनिधि । जिले के पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत मरदा नदी के समीप से मंगलवार देर शाम पुलिस ने खड़िया पाड़ा निवासी 56 वर्षीय अनिल केरकेट्टा का शव बरामद किया। अनिल केरकेट्टा गुमला नगर परिषद कार्यालय में सफाई कर्मी का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार अनिल रविवार को मुर्गा लड़ाई देखने के लिए अम्बेराडीह गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन की और फिर सदर थाना में लिखित आवेदन देकर लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार देर शाम ग्रामीणों ने मरदा नदी किनारे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। शव पूरी तरह नि...