झांसी, नवम्बर 20 -- अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज झांसी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मदरसों पर बुलडोजर चला देना चाहिए। यहां अपराधी पढ़ाए जाते हैं। मन्दिर मस्जिद में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए। नहीं तो मदरसों में इतिहास, भूगोल, संस्कृति की पढ़ाई कराई जाए। फिर देखें कहां कौन सी शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा, दिल्ली में बम कांड निंदनीय है। लखनऊ में एके 47 के साथ पकड़ी गई महिला, जम्मू कश्मीर में विषैले केमिकल के साथ पकड़े गए युवकों में सभी के सभी डॉक्टर हैं। मतलब, उन्हें मदरसों में शिक्षा नहीं दी जा रही है। धर्म विरोधी पढ़ाई कराई जा रही है। बोले, झांसी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई से सीख लेनी चाहिए कि देश से राष्ट्र से प्रेम कैसा होता है। रानी लक्ष्मीबाई ने अपने लोगों को। देश को। राष्ट्र को बचाने के लिए गोरों से चोरों से लड़कर राष्ट्र...