सुल्तानपुर, मई 16 -- कुड़वार, संवाददाता भागवत के सुनने से मरण भी मंगलमय हो जाता है। उक्त बातें स्वामी पीतांबर देव हंडिया बाबा आश्रम के प्रांगण में आयोजित श्री मद्भभागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन वाराणसी से पधारे मानस कोविद डा मदन मोहन मिश्र ने कही। हंडिया बाबा आश्रम पर नरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा आयोजित भागवत कथा में कथा व्यास डा मिश्र ने कहा कि जब प्रपंच का विस्मरण हो, भगवत स्मरण हो, महात्मा की शरण हो तो मरण मंगलमय हो जाता है। कार्यक्रम में यज्ञीय कार्य डा अखिलेश चन्द्र पाठक ने किया और पूजन नरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी, अवधेन्द्र तिवारी , अरूणेन्द्र, सात्विक अश्तविक ,अभिनव आदित्य,राघवेंद्र ,वृजेन्द्र सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...