मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठतम सदस्य जयप्रकाश आजाद का शनिवार की सांय छह बजे निधन हो गया। अधिवक्ता जयप्रकाश ने इच्छा जताई थी कि मरणोपरांत उनका अंतिम संस्कार न कर उनके शरीर को मेडिकल कालेज को डोनेट कर दिया जाए। उनकी इच्छानुसार उनका पार्थिव शरीर को रविवार सुबह श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज देहरादून को डोनेट किया जाएगा। स्थानीय प्रेमीपुरी निवासी डिस्ट्रिक्ट बार एसेसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जयप्रकाश का शनिवार देर शाम निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार थे। जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल जिन्दल ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश एल्डर्स कमेटी के सदस्य एवं अधिवक्ता कल्याण निधि समिति के सदस्य थे। उनके परिवार एवं स्वयं जयप्रकाश जी की इच्छा के अनुसार उन्होंने अपने शरीर को अंतिम संस्कार ना कर कर अपन...