संतकबीरनगर, मई 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाने के रामजानकी मार्ग पर एक युवती शुक्रवार की रात सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवती मरणासन्न हालत में बरामद हुई। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी हैंसर भेजवाया। हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। धनघटा पुलिस के अनुसार रामजानकी मार्ग पर सेंट थामस स्कूल के आगे झाड़ियों में लगभग 22 साल की एक युवती मरणासन्न हालत में पड़ी मिली। कुछ राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोहरैया पुलिस चौकी के कर्मियों ने उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी हैंसर भेजवाया। युवती के शरीर, आंख व सर में गंभीर चोट के निशान लगे हैं। वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर द...