बुलंदशहर, मई 11 -- कोतवाली देहात के गांव दोहली में एक व्यक्ति घर से थोड़ी दूर पर मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने घायल को अस्तपाल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने घायल के भतीजे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। जहांगीराबाद के गांव रसूलपुर तेलिया उर्फ मेथना निवासी इकबाल पुत्र इरशाद ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 8-9 की रात लगभग 12:47 बजे उसके चाचा नौशाद पुत्र सगीर निवासी दोहली कोतवाली देहात के पास किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने उसके चाचा को बुलाया था। फोन सुनने के बाद उसे चाचा नौशाद घर से चले गए। काफी देर तक भी जब वह वापस नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। घर से लगभग 20 कदम की दूरी पर उसके चाचा बेहोशी की हालत में पड़े में मिले, उनके सिर, आंख, नाक, कान सहित शरीर के अन्य भागों में काफी चोटें थी। बताया जा...