कोडरमा, अक्टूबर 30 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के ग्राम मरचोई में श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा ग्राम मरचोई से आरंभ होकर भगवती स्थान मनोकामना सिद्धि माता मंदिर तक पहुँची, जहाँ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीधाम अयोध्या से पधारे आचार्य केशव शरण जी महाराज, आचार्य श्री दीपक मिश्रा सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जन शामिल हुए। गाजे-बाजे और "जय श्रीराम" के जयघोष से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा। गांव भ्रमण के उपरांत कलश यात्रा सकरी नदी पहुँची, जहाँ आचार्य दीपक मिश्रा, पूज्य राघव जी, आचार्य सूरज तिवारी और अर्जुन पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर कलशों की स्थापना की गई। यज्ञ के मुख्य पुजारी कृष्ण देव पांडेय एवं उषा द...