कोडरमा, जून 18 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के मरचोई स्थित मनोकामना सिद्धपीठ मां भगवती मंदिर परिसर में मंगलवार की रात भव्य भंडारे के साथ रामलीला का समापन हुआ। यह आयोजन 8 जून से प्रारंभ हुआ था, जिसमें प्रतिदिन रात्रि में रामायण पर आधारित विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया गया। रामलीला ने दर्शकों को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं भावनात्मक रूप से विशेष रूप से आकर्षित किया। ग्रामीणों के अनुसार, इस रामलीला का मंचन उत्तर प्रदेश के काशी और प्रयागराज से आई प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडली द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह सेवानिवृत्त हवलदार बालमुकुंद पांडेय, समाजसेवी रामरतन सिंह तथा मनोज सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रामलीला मंडली के संचालक पंडित सुरेश कुमार ने कहा कि "रामलीला का मंचन युवाओं में संस्कार, संस्कृति और धार्मिक प्रवृत्तियों...