भभुआ, जुलाई 6 -- पेज चार की खबर मरची गांव में चलाया गया मतदाता सुची का गहन पुनरीक्षण अभियान बीडीओ व बीएलओ ने घर घर घुमकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करने को कहा भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कसेर पंचायत के मरची गांव के भाग संख्या 276 में गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर और बीएलओ सुपरवाइजर चंदन कुमार ने घर-घर घूम कर मतदाताओं से संपर्क किया और महिला पुरुष सभी तरह के मतदाताओं को गहन पुनरारीक्षण मतदाता सूची अभियान में सहयोग करने तथा अपना मतदाता सूची के नाम का गहन पुनरीक्षण कराने का अपील किया गया। साथ मतदाताओं को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ को जमा किए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अभियान के द्वारा मतदाताओं को इस ...