रांची, जनवरी 20 -- तोरपा, प्रतिनिधि। सम्भव ट्रस्ट द्वारा संचालित आग़ाज़-ए-बातचीत कार्यक्रम के तहत मरचा एवं सुंदारी पंचायत के युवा नेतृत्वकर्ताओं का मंगलवार को तोरपा प्रखंड कार्यालय और रेफरल अस्पताल का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण का उद्देश्य युवाओं को प्रशासनिक कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना था। प्रखंड कार्यालय में युवाओं ने बीडीओ नवीन चंद्र झा से संवाद कर सरकारी योजनाओं, प्रमाण पत्र निर्माण प्रक्रिया की जानकारी ली। रेफरल अस्पताल में आशीष कुमार वर्मा ने विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों से अवगत कराया। कार्यक्रम में कई युवा एवं सम्भव ट्रस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...