आरा, मई 21 -- बक्सर-कोईलवर तटबंध -चार किलोमीटर लंबे इस अति महत्वपूर्ण मार्ग का पक्कीकरण नहीं हो सका -बरसात में पूरी तरह बंद हो जाता है आवागमन, पैदल ही आते-जाते हैं लोग -सौ मीटर टूटे हिस्से को बंद कराने के संबंध कई बार लगाई गई गुहार बेअसर शाहपुर, निज संवाददाता। बक्सर-कोईलवर तटबंध पर मरचर्ईया बाजार से चक्की नौरंगा तक आने-जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। आजादी के साढ़े सात दशक बाद भी लोग कच्चे रास्ते से होकर आते-जाते हैं। करीब चार किलोमीटर लंबे इस अति महत्वपूर्ण मार्ग का पक्कीकरण नहीं होने से आस-पास के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में तो यह मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है या इस मार्ग पर पैदल ही आने-जाने का एकमात्र सहारा रहता है। इतना कीचड़ हो जाता है कि इस मार्ग से होकर गुजरना सबसे...