रामपुर, अगस्त 19 -- तहसील क्षेत्र के गांव मोहब्बत गंज के ग्रामीणों ने मरघट की जमीन पर चार लोगों द्वारा किये जा रहें अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही चार लोगों द्वारा मरघट स्थल की जमीन पर कब्जा कर लिया है। बार बार शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई समाधान नही मिल पाया है। गांव के सभी ग्रामीण मरघट की जमीन को कब्जा मुक्त कराना चाहते है। लेकिन मरघट की जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो पा रहीं है। परेशान ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी राजकुमार भास्कर को तहसील में ज्ञापन देकर मरघट की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन पर दीपक, राकेश सिंह, यशपाल सिंह, राजपाल सिंह, विक्की, धर्मपाल, मोहन, रघुवीर, संजीव, लेखराज, दीपक, चंद्र सैन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...