शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 23: जमीन कब्जामुक्त कराने को लेकर चल रही पदयात्रा। जलालाबाद। ग्राम रौली बौरी में हिंदू मरघट की जमीन (गाटा संख्या 339) को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर बजरंग दल का आंदोलन तेज हो गया है। प्रदेश महामंत्री मुनिराज सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा लगातार छठे दिन भी जारी रही। अब तक यह यात्रा 26 गांवों में पहुंच चुकी है। रविवार को कार्यकर्ताओं ने हार गुरैया, तिकोला, गोटिया, नगरा और कटका गांवों में डोर-टू-डोर संपर्क कर 17 नवंबर को तहसील परिसर में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए जनसमर्थन जुटाया। जगह-जगह छोटी सभाएं कर आंदोलन के उद्देश्य बताए गए। इस दौरान शिवम अवस्थी, अंकित अवस्थी, आदित्य सिंह, राम तिवारी, रघु पंडित, शक्ति सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...