हापुड़, जून 29 -- हापुड़। ब्रिटेन की ऐतिहासिक संसद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और शिखर सम्मेलन में भारत की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए हापुड़ के मरगूब त्यागी ने अपने प्रभावशाली भाषण पेश किया। भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं, उक्त शब्दों से भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, आर्थिक विकास और वैश्विक साझेदारी पर विचार रखें। मरगूब त्यागी ने अपने वक्तव्य में भारत-ब्रिटेन संबंधों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि ब्रिटिश संसद का कार्य 1707 में आरंभ हुआ था। भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार, शिक्षा, तकनीक और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों, ब्रिटिश सांसदों और व्यापार जगत के लोगों ने भारत के दृष्टिकोण और मरगूब त्यागी की प्रस्तुति ...