लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- पंजाब में आई बाढ़ त्रासदी के पीड़ितों की मदद के लिए छोटी काशी गोला से मरकज़ी कमेटी ने इंसानियत और मानवता की मिसाल पेश की है। नगर के सदर चौराहे से एक ट्रक राहत सामग्री पंजाब रवाना किया गया। इस ट्रक में दवाइयां, कपड़े, कंबल, मच्छरदानी सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं भेजी गईं, ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद की जा सके। मरकज़ी कमेटी के अध्यक्ष हाजी राजा जफरउल्लाह खां ने बताया कि किसी एक धर्म की नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए है और हर मुश्किल की घड़ी में साथ खड़ी रहेगी। मीडिया प्रभारी हाजी मजीद खान और उपाध्यक्ष आसिफ खान ने भी कहा कि राहत सामग्री भेजने का यह कदम भाईचारे और मानवता को मजबूत करने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...