रांची, जून 30 -- रांची। प्रमुख संवाददाता मरकज व अदब व साइंस का 21वां दीक्षांत समारोह का आयोजन प्लाजा चौक के समीप एक मार्केटिंग कांप्लेक्स सभागार में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि साइंटिस्ट जेके शाह, राष्ट्रीय उन्नत विनिर्माण प्रौधोगिकी संस्थान के डॉ लेफ्टीनेंट कर्नल गुफरान दानिश के अलावा सुदिप्ता सरकार मुख्य रूप से उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि जेके शाह ने अपने संबोधन में नाइलीट के र्कोसेस और रोजगार के अवस्सर पर छात्र छात्राओं से चर्चा किया। डॉ लेफटीनेंट कर्नल गुफरान दानिश ने भी छात्र छात्रों को बधाइ देत हुए उनहें बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कंप्यूटर कोर्स कम्प्लीट करने वाले संस्थान के 130 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार भी दिया गया। मौके पर अब्दुर्रहमान, फेकल्टी रखशिंदा, गुलनाज, इमरान खान, मो इरशाद, कैस...