बोकारो, दिसम्बर 22 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के रटारी स्थित एमएक्यू पब्लिक स्कूल में रविवार को मरकजी अंजुमन की बैठक इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से अगले दो साल लिए कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इस कमेटी में संरक्षक मो समीद व इस्लाम अंसारी, मुख्य जिला संयोजक मुख्तार हबीबी, अध्यक्ष फखरुद्दीन अली, उपाध्यक्ष गुलाम मोहिउद्दीन, जैनुल अंसारी, महासचिव अब्दुल नईम, कोषाध्यक्ष मो शमीम अंसारी, निदेशक मो मुबारक अंसारी, सह निदेशक मास्टर फारूक अंसारी, संयोजक मोहिद्दीन व मो अली सहित सभी अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष व सचिव कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। वहीं उलमा काउंसिल के लिए मौलाना मंजूर, मौलाना सलीम, का चयन किया गया। जिला में संगठन के विस्तार की जिम्मेवारी मुख्तार हबीबी को दिया गया। वहीं दो वर्षों के कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तु...