कोडरमा, मार्च 13 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कैंटीन को शुरुआत की गयी। इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह, बीडीओ हुलास महतो, पूर्व प्रमुख सावित्री देवी, समाजसेवी रविशंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उक्त कैंटीन का संचालन महिला समूह के लक्ष्य महिला मंडल की सदस्य सावित्री देवी द्वारा संचालित किया जाएगा। मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप बैठा ने कहा कि समुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्रतिदिन मरीजों का आना जाना लगा रहता है और अस्पताल में डिलीवरी व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग आकर इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती भी होते हैं, जिनके लिए यह अब कैंटीन बहुत ही लाभ पहुंचाएगा। ाौके पर डा. प्रदीप बैठा,डा.आकांक्षा, डा. श्रीकांत,जेई निखिल कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...