कोडरमा, दिसम्बर 27 -- मरकच्चो। कांग्रेस प्रखंड कमेटी की बैठक मरकच्चो में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता रवि शंकर सिंह ने की। बैठक उपेंद्र सिंह के आवास पर शनिवार को हुई। इसमें आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से 28 दिसंबर को जिले के सर्वोदय उच्च विद्यालय परिसर, मरकच्चो स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी के 140वें स्थापना दिवस के आयोजन की योजना पर जोर दिया गया। जिले के प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारी और सम्मानित नेता बैठक में उपस्थित रहे। असीम अंसारी, जमीरउद्दीन अख्तर अंसारी, आकाश कुमार सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने भी बैठक में भाग लिया और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपनी जिम्मेदारी तय की। जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने सभी उपस्थित नेताओं और पदाधिकारियों से अपील की कि पार्टी और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत...