कोडरमा, मई 31 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम और मरकच्चो पुलिस की ओर से रविवार की रात थाना क्षेत्र छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी ने बताया की पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ थाना क्षेत्र के गैरागी व विचरिया में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 11 लीटर महुआ शराब जब्त की है। गिरफ्तार लोगों में गैरागी निवासी जागो साव, कार्तिक यादव तथा विचरिया चौक निवासी रामेश्वर राणा शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया की जागो साव के घर से एक लीटर, कार्तिक यादव के घर से पांच लीटर तथा रामेश्वर राणा के पास से भी लगभग पांच लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। छापेमारी दल मे थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी, एएसआई बलिराम सिंह, उत्पाद विभाग के एसआई निखिल चंद्रा, एएसआई शिवसागर यादव व पुलिस बल के जवान शाम...