कोडरमा, सितम्बर 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही व मरकच्चो थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस ने छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन संदिग्ध चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई दोपहिया वाहन समेत अन्य चोरी के सामान भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है। उनकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है, ताकि इस चोरी की वारदातों में शामिल बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जा सके। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इंकार किया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह से नवलशाही और मरकच्चो थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। रोजाना कहीं न कहीं से बाइक, मोबाइल और घरेलू सामान चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस क...