कोडरमा, अक्टूबर 13 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में सोमवार को "अबुआ आरोग्य मेले" का शुभारंभ उपायुक्त ऋतुराज, प्रमुख विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया। मेले में ओपीडी, आयुष्मान भारत, कुष्ठ (लेप्रोसी), टीबी, मानसिक स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन परामर्श, दवा वितरण आदि के स्टॉल लगाए गए थे। सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। उपायुक्त ऋतुराज ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अबुआ आरोग्य मेला का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जो ग्रामीण इलाज के लिए सदर अस्...