कोडरमा, नवम्बर 14 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। यह विशेष शिविर 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। बैठक में बीडीओ ने सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की तथा अधिक से अधिक लाभुकों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय कर्मियों से अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की। झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर 15 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी भी द...