कोडरमा, नवम्बर 18 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' के सफल संचालन को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ हुला महतो ने की। इस अभियान का आयोजन प्रखंड क्षेत्र में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा। शिविरों का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और आमजन की समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना है। बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लाभुकों को शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए सभी कर्मी एवं पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएँ। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय कर्मियों से अपने-अपने क्षेत्रों...