कोडरमा, जून 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार रात को हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी ग्राम डूमरडीहा पहुंच गया और वहां जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने गांव में घुसकर मनरेगा योजना के तहत लगाए गए आम के बागानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डूमरडीहा निवासी सरोज देवी और ललिता देवी ने मनरेगा योजना के तहत एक-एक एकड़ भूमि पर आम की बागवानी की थी। इन बागानों में कुल 224 आम के पौधे लगाए गए थे। शुक्रवार की रात उक्त हाथी ने पूरे बागवानी क्षेत्र को रौंदते हुए नष्ट कर दिया। इससे दोनों किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। हर साल मानसून के मौसम में हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल में अपना डेरा जमाता है और आसपास के गांवों मसलन पपलो, अंबाडीह, मरकच्चो, महुआ...