कोडरमा, अगस्त 7 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात दो हाथियों ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने कई किसानों की धान की फसल को रौंद डाला, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान शेरसिंघा (धरगांव पंचायत) और धोबीयाडीह गांव में हाथियों ने खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, उन्होंने बंदरचौकवा निवासी बलराम मेहता के दो मवेशियों पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हाथियों के हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। जब हाथी पसियाडीह गांव पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही वनरक्षक मनोज मरांडी और वनकर्मी गौतम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से हाथियों से...