कोडरमा, दिसम्बर 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह मुख्य मार्ग पर स्थित विचरिया सप्पू होटल के समीप रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में मोपेड सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बरियारडीह निवासी 45 वर्षीय सुरेश नाथ गोस्वामी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेश नाथ गोस्वामी मोपेड से अपने घर से मरकच्चो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सप्पू होटल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को सदर अस्पताल, कोडरमा भेजा गया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर दिन-रात...