कोडरमा, मार्च 6 -- मरकच्चो । नवलशाही थाना भवन के समीप बुधवार देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये। घायलों की पहचान बच्छेडीह निवासी बीस वर्षीय साजन दास व अठारह वर्षीय संजय दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से नवलशाही से बरियारडीह की ओर जा रहा था। इसी दौरान नवलशाही थाना भवन के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गए, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही थाना के पीसीआर पुलिस के मदद से दोनों घायलों सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया। वहीं एक युवक संजय दास का स्थिति गंभीर गंभीर बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...